मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस रोग को यदि हम फैलने से रोकना चाहते हैं, तो आइसोलेशन बहुत आवश्यक है। इसका महत्व सभी समझें।राज्य सरकार ने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि दूध, आटा और अन्य सभी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाएं। लोग लॉक डाउन में परिजनों के साथ समय बिताएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन इस दौर को भी जियें। बच्चों के साथ घर में सुरुचिपूर्ण टीवी कार्यक्रम देखें, योग करें। बचाव के इन उपायों से हम कोराना को अवश्य पराजित कर देंगे।
आइसोलेशन का महत्व समझें, परिवार के साथ बिताएं समय